रायपुर

महिला ने बैंक कर्मचारी पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। राजधानी की महिला ने आईसीआईसी बैंक कर्मचारी और रिकवरी एजेंट पर धोखाधड़ी सहित गाली गलौज और धकामाने का आरोप लगाई है। नियति अरोरा ने बताया कि वह मै गोल्डन स्काई अपार्टमेंट विशाल नगर रायपुर में रहती है। और प्राईवेट जॉब करती है। कुछ दिनों पहले उसने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 3,37 लाख रूपए क्रेडिट पर लिया था। जिसका उसने किश्तों में ऑनलाइन के माध्यम से 3,18,000 रूपए जमा कर दिए थे। 4 सितम्बर को उसने बचे हुए रूपए ब्याज के साथ कुल 89 हजार रूपए जमा करा दिए। इसके बावजूद बैंक कर्मचारी और रिकवरी एजेंट उसे और उसके परिवारवालों को अलग-अलग मोबाइल नम्बर 8356900452 9205359602 7217819978, 9821868722 4471567335 4471567315, 8376972453 9311759282 8130713021, 9958673108 8130099292 से बार-बार फोन कर पैसा जमा कराने के लिए धमकाया गया। क्रेडिट अमाऊंट जमा करने का दबाव बनाया गया। नियति अरोरा ने आरोप लगाया कि आईसीआई बैंक और उसके नियुक्त रिकवरी एजेंट क्रेडिट कार्ड बकाया वसूली के नाम पर उत्पीडन धमकी मानहानि एवं अश्लील मैसेज और कॉल पर उत्पीडन करके शिकार बनाया गया। रिकवरी एजेंटस परिवार मित्रों और सहकर्मियो को अभद्र अश्लील धमकी भरे संदेश भेजे और कॉल्स किए।
उन्होंने मेरी व्यक्तिगत, वित्तीय जानकारी तीसरे पक्ष को बताकर मेरी बदनामी की। फोन नंबर को बिना अनुमति के विभिन्न सोशल वेबसाइट्स और लोन एप्स पर रजिस्टर कर दिया गया। जिसके कारण उसके साथ अनचाहे ओटीपी और धोखाधडी के प्रयास हुए। शिकायत पर पुलिस ने बैंक कर्मचारी और रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और गाली गलौज करने की धारा का अपराध दर्ज किया है। पीडि़ता के परिजनों से मामले की पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।