रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। राजधानी और आसपास के इलाकों में बीती रात मारपीट की घटनाएं सामने आई है इनमें रंजिश का बदला लेने युवक के घर घुस कर चाकू, लाठी-डण्डा से मारपीट, मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला से छेड़छाड, नशेड़ी युवकों ने आधी रात दुकानदार की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आमानाका इलाके के उदय सोसायटी, टाटीबंध में गणेश विसर्जन के दौरान महिला से छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद हो गया।
दीपक सिंह ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि पत्नी ने फोन कर बताया कि कल दोपहर मोहल्ले में गणेश विसर्र्र्र्र्र्र्जन के दौरान मनीष कुमार नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके कुछ देर बाद घर के पास आकर गाली गलौज करने लगा। जिसे उसके अन्य साथी ने समझाईश देकर वहां से चले गए। इसके बाद मनीष्ज्ञ की पत्नी घर में आकर पति से मारपीट किए हो कहकर गाली गलौज करने लगी। जिसका विरोध करने पर दोनों महिलाओं के बीच जमकर विवाद हो गया। इस बीच मनीष की पत्नी पिंकी महिला के बाल पकड़ कर नोच दिया। इस झगड़े में दीपक सिंह और उसकी पत्नी को चोंटे आई। पुलिस ने शिकायत पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया। दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी पक्ष के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरंग पुलिस के मुताबिक ग्राम चपरीद में कल रात पुरानी रंजिश की बात को लेकर पड़ोस के गांव में रहने वाले शिवम सोनी , बिट्टू सोनी, अजय सोनी, गिरधारी एवं उसके साथियों ने कल रात चाकू, डण्डा और राड लेकर जबरन अरूण कुमार के घर में घुस गए और गाली गलौज कर परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस हमले में अरूण और उसके परिवार के सदस्यों को चोंटे आई। परदेशी राम साहू के दाहिने हाथ के कलाई के पास, पीठ में नरेंद्र कुमार साहू के पीठ में चोट आई। इस बीच बदमाश लडक़ों ने घर के महिलाओं के साथ भी झूमाझटकी किया। हमले के बाद लडक़े वहां से भाग निकले। अरूण ने इसकी शिकायत आंरग पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी लडक़ों के खिलाफ 115(2), 296, 324(4),324(5), 331(6) और 3(5)का अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन इलाके के पंडरी, झंडा चौक, शुभम मार्ट के पास दोपहर में शराब के नशे में राहुल गेडरे ने पुरानी रंजिश बदला लेन की नीयत से दीप बंजारे के साथ गाली-गलौज और हमला किया। राहुल गेडरे ने दीप पर कांच की बोतल तोडक़र हमला कर दिया।
गोल बाजार इलाके में रवि भवन, फुल चौक मार्ग में देर रात ई-रिक्शा से आए 3-4 युवकों ने ठेला संचालक अजय कछवाहा के पिता के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की और धारदार चीज से वार कर पेट में चोट पहुँचा दी। घायल को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मामलों में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।