रायपुर

ऐसे भवनों के नीचे बैठकर न देखें गणेश झांकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आज रात झांकियां निकाली जाएंगी। इसके लिए निगम ने हर वर्ष की तरह विसर्जन मार्ग पर स्थित पुराने और जर्जर मकानों को चिंहित कर लोगों को आगाह किया है। साथ ही निगम ने इन भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर जर्जर / पुराने भवनों की तत्काल मरम्मत करवाने अथवा उन्हें हटाने के निर्देश दिए है।
ये मकान भवन, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, अवधियापारा, अमीनपारा, बैजनाथपारा मार्ग में स्थित है।
और 8 सितम्बर को रात्रि में निकलने वाली श्रीगणेश विसर्जन चल झांकी रूट मार्ग पर स्थित सभी पुराने/ जर्जर भवनों में स्टीकर लगाकर पुराने / जर्जर भवन से उचित दूरी बनाये रखने और उसके नीचे खड़े ना होने की नगर निवेश विभाग ने नागरिकों से अपील की है। नोटिस की अवधि और भाषा पढक़र इसे औपचारिक कार्रवाई कहा जा सकता है।