रायपुर

केदार के गाली गलौज का वीडियो जारी करें सरकार - बैज
08-Sep-2025 7:50 PM
केदार के गाली गलौज का वीडियो  जारी करें सरकार - बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 सितंबर। वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ गाली-गलौच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान पर कांग्रेस  अध्यक्ष  दीपक बैज ने का पलटवार किया है

 बैज ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री ने पीडि़त कर्मचारी का पक्ष भी जानने की कोशिश की?न्याय तभी होता है जब दोनों पक्षों को सुना जाए।कर्मचारी की हिम्मत है जो उसने मंत्री पर आरोप लगाए।बिना घटना घटे इतनी बड़ी हिम्मत कोई नहीं कर सकता। हम अभी भी मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए। उन्होंने इसे कांग्रेस का षडय़ंत्र बताए जाने को हास्यास्पद कहा है, और पूछा कांग्रेस ने मंत्री को कहा था कि गरीब कर्मचारी के साथ मारपीट करे। बैज ने कहा बीजेपी नेताओं के लिए अलग कानून, जनता के लिए अलग कानून।

अगर कार्रवाई नहीं कर सकते तो कम से कम मंत्री से माफी मंगवाई जाए। गलती करो, मारपीट करो, गाली दो और फिर कांग्रेस पर आरोप लगाओ- यह कैसा न्याय?

शराबबंदी के मुद्दे को लेकर बैज ने कहा कि कांग्रेस ने कभी गंगाजल को लेकर शराबबंदी का वादा नहीं किया।धान खरीदी और कर्ज माफी पर गंगाजल की कसम खाई थी,और उसे निभाया भी।कांग्रेस सरकार में 50 दुकानें बंद की गई। बीजेपी सरकार आते ही 62 से ज्यादा दुकानें फिर खोल दी गई।कंपोजिट शराब बेचकर सरकार ने नशे का कारोबार डबल किया? नकली दारू और नकली होलोग्राम गली-गली बिक रहे है। सरकार के बिना संरक्षण के यह संभव नहीं। सरकार बताए किसके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है? छत्तीसगढ़ की जनता को नशे की चपेट में धकेला जा रहा है।


अन्य पोस्ट