रायपुर

सड्डू प्रयास के छात्र मौसमी बिमारियों से पीडि़त
08-Sep-2025 6:44 PM
सड्डू प्रयास के छात्र मौसमी बिमारियों से पीडि़त

रायपुर, 8 सितंबर। निगम के जोन-9 द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट-13 के माध्यम से सड्डू स्थित शासकीय प्रयास बालक छात्रावास में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हॉस्टल में निवासरत 70 छात्रों के साथ-साथ रसोइयों एवं अन्य कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। सभी बच्चे मौसमी बिमारियों की चपेट में मिले। जिन्हें मेडिकल टीम ने दवाएं दी। इसमें  डॉ. ध्यानु राम (चिकित्सक) थानेश्वरी देवांगन (फार्मासिस्ट) अंजलि सिंह (नर्स) अजीत कुमार (लैब टेक्नीशियन) का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट