रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। रविवार को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस ने चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले सभी आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। हाथों में हथकड़ी लगे सभी आरोपी कान पकडक़र माफी मांगते चलते नजर आए।
5 सितंबर की रात जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर करण राठौर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधर पर पुलिस टीम ने हत्या के इस जघन्य प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए पूरे प्रकरण में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 अपचारी बालक हैं वहीं 1 आरोपी फरार है।
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में 2 अपचारी बालक सहित वार्ड क्रमांक 7 मनेंद्रगढ़ निवासी मुख्य आरोपी ऋतिक मिश्रा, रौनील मिश्रा उर्फ कुक्कू, प्रभात सौंधिया, जलगांव महाराष्ट्र निवासी भावेश पाटील, वार्ड क्रमांक 9 पेंड्रा दफाई निवासी रशीद खान , सचिन जैन एवं वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैंड निवासी अमन केंवट उर्फ बुटई शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
एसपी ने नागरिकों से किसी भी प्रकार की आपराधिक अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दिए जाने की अपील की, जिससे अपराधियों के विरूद्ध समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।