रायपुर

महानदी मुख्य नहर आरंग के पास टूटी
07-Sep-2025 6:44 PM
महानदी मुख्य नहर आरंग के पास टूटी

रायपुर, 7 सितंबर। जीवन रेखा मानी जाने वाली महानदी मुख्य नहर आरंग के पास टूटने की खबर है।बहाव तेज होने की वजह से नहर की दरार  लगातार बढ़ती जा रही है। रीवा कुकरा गांव के बीच नहर 15से 20फिट गैप से पानी निकल रहा है।आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बबूल, छिन के पेड़ से बहाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मिट्टी से भरने जेसीबी भी लेकर पहुंचे हुए हैं। नहर के रखरखाव को लेकर जल संसाधन विभाग पर  बड़ी लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं।


अन्य पोस्ट