रायपुर

खरोरा से लेकर माना तक विसर्जन, डीजे और भंडारे को लेकर बवाल
07-Sep-2025 6:43 PM
खरोरा से लेकर माना तक विसर्जन, डीजे और भंडारे को लेकर बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। राजधानी में कल शाम रात गणेश विसर्जन के दौरान अभद्र तरीके से डांस, भंंडारा में खाना खत्म होने और पंडाल कार्यक्रमों के दौरान टेंट कर्मी के साथ गाली गलौज और मारपीट हो गई। इसके अलावा महिला ने अपने पड़ोसी महिला पर बदनाम करने का आरोप लगाई है। पुलिस ने अलग- अलग मामलों में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

खरोरा पुलिस के मुताबिक चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात उसके मोहल्ले में गणेश विसर्जन झांकी का कार्यक्रम था। इस दौरान झांकी में डीजे में लोग डांस कर रहे थे। इस बीच रात 8 बजे झांकी महामाया तालाब के पास पहुंची थी।

जहां पर गांव का रहने वाले लडक़े आए और गणेश झांकी में अंडरवियर पहने कर नाचने लगे थे। जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसी बात पर मनहरण बघेल, कोमल बघेल और राजेश बघेल ने झगड़ा करते हुए गाली-गलौज की। बीच बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी हाथापाई की गई। राजेश बघेल ने डंडे से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया।

उधर टिकरापारा इलाके में भी कल रात विवाद हो गया। शुभम, सौरभ और तरूण तिवारी ने भंडारे में खाना खत्म होने की बात को लेकर गाली गलौज कर दिव्यप्रकाश पर हमला कर दिया। दिव्यप्रकाश ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि  टिकरापारा के बृजनगर शिव मंदिर के पास कल शाम गणेश पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारा समाप्त होने के बाद सभी समान समेट रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे शुभम, सौरभ और तरूण वहां पर आए और भंडारा में खाना मांगने लगे। जिसे इनकार किए जाने से नाराज होकर शुभम, सौरभ, तरुण तिवारी और अन्य युवकों ने पंडाल समिति के सदस्यों से गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान कई लोग घायल हुए।

उधर माना बस्ती  इलाके में विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे में गाने को लेकर विवाद हुआ। पसंद का गाना नहीं लगाने की बात को लेकर चेनत पासी,अज्जू और उसके साथियों ने मनोज पटेल और उसके भाई पर के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का, डण्डा से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को सिर और हाथ में चोटें आई हैं।

भारती ने बताया कि पड़ोसी लीला धीवर उसे बाए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ताना दिया करती थी। और अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाती थी। इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों के बीच विवाद हो गया। लीला ने भारती के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।


अन्य पोस्ट