रायपुर

चार वर्ष पहले मंदिर हसौद में हत्या का बंदी गोंदिया से गिरफ्तार, एम्स से फरार हुआ था
07-Sep-2025 6:42 PM
 चार वर्ष पहले मंदिर हसौद में हत्या का बंदी गोंदिया से गिरफ्तार, एम्स से फरार हुआ था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। एम्स रायपुर से शनिवार को फरार हुआ हत्या का आरोपी गोंदिया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। चार वर्ष  पहले मंदिर हसौद में हत्या के मामले में वह केंद्रीय जेल में बंद था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करण पोर्ते को तबीयत खराब होने के कारण उपचार के लिए एम्स रायपुर लाया गया था।इस दौरान  मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया ।इसमें रायपुर , दुर्ग पुलिस, जीआरपी, और आरपीएफ की टीमें शामिल थीं।

रायपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी, और जीआरपी व आरपीएफ की सक्रियता से यह सफलता मिली. फिलहाल, करण पोर्ते को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और उसके फरार होने के कारणों व परिस्थितियों की जांच की जा रही है।करण पोर्ते उर्फ करन (26 वर्ष), जो 6 सितंबर को एम्स रायपुर से उपचार के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था, आज ट्रेन नंबर 07051 (चेरला पल्ली-रक्सौल) से गोंदिया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया।रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के निवासी आरोपी पर अपराध क्रमांक 98/2021 के तहत धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। आरोपी गोंदिया स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को ट्रेन के आगे के सामान्य कोच में चढ़ते हुए स्पष्ट दिखा। इसकी तत्काल सूचना दुर्ग पोस्ट प्रभारी को दी गई। जिन्होंने  ट्रेन के पहुंचने पर कोच की तलाशी ली। जहां हुलिए के आधार पर  उसे पकड़ लिया गया।


अन्य पोस्ट