रायपुर

तीन लुटेरों ने कार ही लुट ली एक गिरफ्तार, दो फरार
07-Sep-2025 6:42 PM
तीन लुटेरों ने कार ही लुट ली एक गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। राजधानी और आसपास में चोर लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कार ही लूट ली थी। ड्राइवर को बंधक बना कर यह वारदात करने वाले ललित यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कबीर नगर पुलिस के अनुसार जनता कालोनी दुर्ग निवासी कुलदीप यादव  ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। वह 4 सितंबर को करीबन 12.00 बजे अपने ट्रांसपोर्ट के काम से अपने वेन्यु कार  सीजी/04/एन डी/5577 से अकेला हीरापुर रायपुर शिवाय रोड कैरियर आफिस में आया था। वहां से काम होने पर 02.30 बजे दोपहर वापस घर जाने निकला था? रास्ते में अटारी चौक के साहू पान ठेला में सिगरेट लेने रूका सिगरेट लेकर निकला एच.पी. गैस एजेंसी अटारी के रूका था,।उसी दौरान लाल रंग की मोपेड में दो युवक उसके पास आए और  किसी से बात करने मोबाईल मांगा। 

कुलदीप ने  उन्हें अपना मोबाईल फोन दिया गया, और  बात करने के पश्चात्  फोन को अपने पास रख लिए और  मोपेड में पेट्रोल नहीं है कहते हुए कुलदीप को आर.डी.ए. कॉलोनी छोडऩे कार में जा बैठे । इनमें से एक कार  को चलाने लगा। उन्होंने रास्ते में अपने 01 साथी को भी बैठा लिया।  रास्ते में तीनों ने  शराब पीने के लिए कुलदीप से 2000 मांगे तथा चाकू दिखाकर डराने लगे। इसी बीच कुलदीप के मोबाईल फोन से अपने बैंक खाते में 2000 रूपए ट्रांसफर कर लिया। और कुलदीप  को लेकर जबरदस्ती मंदिर हसौद टोलनाका से महासमुंद रोड़ जाने लगे। कि रात्रि करीबन 9 बजे पलौद चौक के पास पहुंचे थे तभी कुलदीप ने  लघुशंका  जाने कार रूकवा कर उतर कर  भाग गया।  और प को लूट के जाने के बाद पासास के  गांव घुसकर  लोगों को पूरी  वारदात बताई। इस रिपोर्ट पर कबीर नगर में धारा 140(3), 309, 3(5) दर्ज कर तलाश शुरू की। इसमें  मुखबिर की मदद से में कांपा नहरपारा मोवा निवासी आरोपी ललित यादव उर्फ लल्ला 28 साल को पहले पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने 2 साथी के साथ मिलकर लूट स्वीकार किया।ललित यादव के कब्जे से कार जप्त कर ली गई है। दोनो फरार  आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट