रायपुर

अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा
07-Sep-2025 6:40 PM
अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ में अब मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में बारिश की तीव्रता घटेगी, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी जारी रह सकती है। राजधानी  में आज  आसमान बादलों से ढका रहेगा और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की द्रोणिका फिलहाल सामान्य स्थिति में बनी हुई है। वहीं एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवात  बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इससे दक्षिणी छत्तीसगढ़ ज्यादा प्रभावित होगा। मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश होगी लेकिन कम और खंड वर्षा अधिक होगी।


अन्य पोस्ट