रायपुर

सप्रे स्कूल के छात्रों को कल 53 साइकिल दी जाएंगी
07-Sep-2025 6:30 PM
सप्रे स्कूल के छात्रों को कल 53 साइकिल दी जाएंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सोमवार को प्रात: 11:00 बजे माधवराव  सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला में नवी कक्षा छात्रों को साइकिल वितरित की जाएगी। शाला  विकास समिति के अध्यक्ष हरखमालू एवं सचिव डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से प्राप्त 53 साइकिल का वितरण विधायक  सुनील सोनी के मुख्य अतिथि में एवं जिला शिक्षा अधिकारी  हिमांशु भारती की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण एवं शाला हेतु जन सहयोग से एकत्रितखेल सामग्री शाला को प्रदान की जाएगी।


अन्य पोस्ट