रायपुर

कल होटलों समेत पूरे रायपुर में मांस - मटन विक्रय प्रतिबंधित
07-Sep-2025 6:28 PM
कल  होटलों समेत पूरे रायपुर में मांस - मटन विक्रय प्रतिबंधित

रायपुर, 7 सितंबर। पूरे निगम क्षेत्र में पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा पर्व पर कल 8 सितम्बर को  मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती एवं सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध भी कार्यवाही  की जाएगी।


अन्य पोस्ट