रायपुर

सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह कल
07-Sep-2025 6:21 PM
सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह कल

रायपुर, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी तथा नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कल 8 सितंबर को दीनदयाल प्रेक्षागृह, साइंस कॉलेज के पास सौर ऊर्जा जागरूकता एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता  केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर विशिष्ट अतिथि सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, तथा पॉवर  कंपनी के अध्यक्ष  डाक्टर रोहित यादव उपस्थित रहेंगे।  इस अवसर   पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गई स्टेट सब्सिडी,  प्रधानमंत्री कुसुम योजना के हितग्राहियों  को लेटर ऑफ अवार्ड वितरण,  पीएम सूर्यघर योजना के तहत शून्य बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का सम्मान,  सोलर स्टडी रिपोर्ट एवं किसान पुस्तिका का विमोचन और प्रत्येक जिले के लिये सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।


अन्य पोस्ट