रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर शुक्रवार से हुआ गणेश विसर्जन का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान के तहत खारून नदी के समीप तैयार विसर्जन कुण्ड में प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही है। आज भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितम्बर 2025 को सुबह से ही श्रीगणेश भक्तों का संगम बना रहा।दोपहर 1 बजे तक श्रीगणेश की 3770 छोटी मूर्तियों और 1133 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था।
विसर्जन के लिए 10 पंडितों, 5 क्रेन वाहनों, 80 गोताखोरों, नावों की प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।सहित सभी विभागों, रायपुर नगर निगम की मुख्यालय और जोनों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर 24 घण्टे 8-8 घण्टे की 3 पालियों में ड्यूटी पर हैं।
वहीं बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित लगभग 3 दर्जन मुख्य विभिन्न तालाबों में नगर निगम रायपुर द्वारा श्रीगणेश भक्तों की सुविधा हेतु अस्थायी विसर्जन कुण्ड की व्यवस्था की गई है।