रायपुर

राजधानी में डीजे, धुमाल बैंड की त्राहि-त्राहि मची है...
07-Sep-2025 6:18 PM
राजधानी में डीजे, धुमाल बैंड की त्राहि-त्राहि मची है...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन जारी है। जो मंगलवार दोपहर तक चलेगा। इस दौरान पूरी राजधानी में डीजे,धुमाल बैंड की त्राहि-त्राहि मची हुई है। कालोनी , मोहल्ले सभी परेशान हैं। आयोजक, हाईकोर्ट, एनजीटी, जिला कलेक्टर, एसपी के भी निर्देशों को ठेंगा दिखाकर निर्धारित साउंड क्षमता से हजारों गुना अधिक आवाज पर बजा रहे हैं। इतना ही नहीं कई जगह पुलिस संरक्षण में बज रहा है। कल रात शंकर नगर में 2 घंटे बजा और  पुलिस हाथ पर हाथ धरे देखती सुनती रही।


अन्य पोस्ट