रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर। ईडी ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित डीएम?एफ घोटाला केस में 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें बरामद की हैं। इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। ईडी को इन दस्तावेजों में भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। रायपुर जोनल ऑफिस की ईडी ने यह भी बताया कि 3 और 4 सितंबर को राज्यभर में 28 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी।
अलग-अलग टीमें धन शोधन निवारण अधिनियम (क्करूरु्र) 2002 के तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में दबिश दी थी। 2 दिनों तक चली जांच में ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के दफ्तरों और आवासों को खंगाला गया। ये सभी आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (बीज निगम) से जुड़े हुए हैं। ष्ठरूस्न घोटाले की परतें इन्हीं नेटवर्क के जरिए खुल रही हैं।