रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितम्बर। अनंत चतुर्दशी के मौके पर राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी चल समरोह का आयोजन 8 सितंबर की रात को होगा। जो तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महादेव घाट में समापन होगी। इस दौरान शहर भर में विराजे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (चल समारोह) महादेव घाट विसर्जन कुण्ड में विसर्जित किया जाना प्रस्तावित है।
झांकी का मार्ग निम्नानुसार है:- तेलघानी नाका चौंक से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग से होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर होकर रायपुरा अंडरब्रीज से सीधे महादेव घाट विसर्जन स्थल तक के लिए होगी।
गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) मार्ग पर सुगम व्यवस्था हेतु रात्रि 08:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान तक पंहूचने हेतु निम्नानुसार मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
पार्किग व्यवस्था-
तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र के श्रद्वालुगण जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन शहीद स्मारक भवन के पास पार्क कर सकते है।
कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र के श्रद्वालुगण जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन गांधी मैदान के पास पार्क कर सकते है। मठपारा, पुरानी बस्ती क्षेत्र के श्रद्वालु जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास पार्क कर सकेंगे। आश्रम , लाखेनगर, समता-चौबे क्षेत्र के श्रद्वालु जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन के लिए आयेगे वे अपना वाहन ईदगाह भाठा मैदान/नवीन मार्केट में पार्क कर सकेंगे।
यातायात डायवर्सन व्यवस्था
रायपुरा से अमलेश्वर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को खारून नदी पुल के ऊपर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह, दतरेगा होकर आवागमन कर सकेगे। तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड 01 होकर आवागमन कर सकेगें या फाफाडीह चौॅक से स्टेशन रोड, चौबे कालोनी, समता कालोनी होकर आवागमन कर सकेंगे। खमतराई-फाफाडीह होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक रिंग रोड 02 होकर आवागमन कर सकते हैं। धमतरी रोड पचपेढ़ीनाका होकर रेेल्वे स्टेशन मेकाहारा आवागमन करने वाले वाहन चालक कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, मरही माता चौक होकर आवागमन कर सकते है।