रायपुर

अगले बरस तू जल्दी आ...
06-Sep-2025 8:43 PM
अगले बरस तू जल्दी आ...

रायपुर. दस दवसीय गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी तक आ पहुंचा। इस मौके पर शनिवार से छोटी और मध्यम मूर्तियां विसर्जन  शुरू हो गया। यह सिलसिला मंगलवार दोपहर तक चलेगा। जब बड़ी प्रतिमाएं झांकियों के साथ पहुंचेंगी। शनिवार को किसी ने नाचते गाते बप्पा को विदा किया तो मासूमों के आंसू नहीं थमे। विसर्जन के लिए महादेव घाट में विशेष कुंड की व्यवस्था की गई। लेकिन खुली बहती नदी में भी विसर्जित की गई।


अन्य पोस्ट