रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे)को कक्षा 10-12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनेक सुविधाएं प्रदान करता है। ताकि उन्हें एग्जाम के दौरान किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। सीबीएसई ने इन फैसेलिटीज को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट और आवश्यकताओं की जानकारी देनी होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। न ही ऑफलाइन अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा।
स्कूलों को दिए गए ये निर्देश
यदि कोई सीडब्ल्यूएसएन छात्र इन विशेष सुविधाओं का लाभ उठाना चाहता है तो स्कूल को स्टूडेंट का विवरण भरना होगा। जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे यह सुविधा परीक्षा संगम पोर्टल पर 9 से लेकर 22 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। स्कूल पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सीडब्ल्यूएसएन चिन्हित कैंडीडेट्स की लिस्ट अपलोड कर सकते हैं। जहां प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को उनकी विकलांगता के अनुसार अनुमेय सुविधाएं दिखाई जाएगी।
सीबीएसई,सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी में शामिल छात्रों को कई छूट और सुविधाएं प्रदान करता है। विषयों को चुनने में लचीलापन, थर्ड लैंग्वेज पर छूट, अल्टरनेट या सेपरेट प्रश्न जैसी सुविधाएं कक्षा दसवीं के छात्रों को मिलती है। कक्षा 12वीं के छात्रों को भी विषयों को चुनने में लचीलापन, परीक्षा में अलग प्रश्न पत्र जैसे सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। स्क्राइब फैसिलिटी और अतिरिक्त समय की सुविधा भी मिलती है।