रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितम्बर। सरोना बाजार चौक निवासी देवेन्द्र कुमार (53 वर्ष), जो ठेकेदारी का काम करते हैं, के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
पीडि़ता ने बताया कि उनकी पहचान फेसबुक पर अदिति परमार नामक महिला से हुई। महिला ने शेयर मार्केट में अधिक लाभ दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों और लिंक (द्धह्लह्लश्च://द्व.ड्ढद्बह्लशश्च-1द्बश्च11.ष्शद्व) के जरिए उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।
देवेन्द्र कुमार ने 01 जनवरी 2025 और 20 जनवरी 2025 को क्रमश: आर.के. कलेक्शन और अनुगुला पवन कुमार नाम के बैंक खातों में कुल 20 लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर किए।
शुरुआत में वेबसाइट पर लाभ की रकम दिखाई देती थी, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो रकम नहीं निकली। इसके बाद लगातार उनसे और पैसा निवेश करने का दबाव डाला जाने लगा। तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि वे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। पीडि़त ने थाना डीडी नगर में आवेदन देकर धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर ठगों ने फोन हैक कर बीमा सलाहकार, पत्नी और मां के एकाउंट से 4.80 लाख निकाले
रायपुर, 6 सितम्बर। अज्ञात साइबर ठगों ने फोन हैक कर राजेन्द्र नगर निवासी बीमा सलाहकार, पत्नी और मां के आनलाइन बैंक एकाउंट से 4.80 लाख रूपए निकाल लिए। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस 66 (डी) आईटी एक्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ओल्ड जनता कालोनी डॉ. राजेद्र नगर निवासी देवेन्द्र सिंग रिसम (57) जरनल ईनसोरेन्स एडवाईजर है । 19 अगस्त की शाम 06 से रात 9 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने देवेन्द्र के मोबाईल को हैक कर बैंक आफ बडौदा विवेकानंद नगर रायपुर के खाते से 95 हजार रूपए , बैक आफ बडौदा कटोरा तालाब रायपुर से 1 लाख रूपए, बैक आफ इंडिया अवंति विहार रायपुर में 95 हजार रू मेरी मां गुरूचरण कौर के बैक आफ बडौदा कटोरा तलाब रायपुर से 95 हजार, पत्नी श्रीमती सरबजीत कौर रिसम के बैक आफ बडौदा कटोरा तालाब रायपुर के खाते से से 95 हजार रूपए कुल 4 लाख 80 हजार रूपए आनलाइन निकाल लिया। शुक्रवार को इसकी भनक लगने लगने पर देवेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई।