रायपुर

घर के बाहर बैठे किसान के साथ मारपीट
06-Sep-2025 8:39 PM
घर के बाहर बैठे किसान के साथ मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितम्बर। थकावट पर घर के बाहर सडक़ पर बैठे किसान के साथ मोहल्ले के बदमाश ने मारपीट की। किसान अपने पैरों का इलाज करवाने बेटे के घर आया हुआ था। डीडी नगर पुलिस ने रिखी राम चंद्राकार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि वह कुरूद धमतरी का रहने वाला है। पेशे से किसान है। उसके पैर में रॉड लगा हुआ है । इसके इलाज के लिए वह अपने बेटे के पास सत्यम विहार कॉलोनी आया था। रास्ते में उसे थकावट लगी तो उसे सडक़ किनारे बैठ गया। तभी वहां रहने वाले सोहन मानिकपुरी ने उसके साथ यहां क्यों बैठे हो बोलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर अश्लील गाली गलौज देने लगा। फिर आरोपी सोहन ने मारपीट शुरू कर दी। उसने मुक्के और लात से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में पीडि़त की आंख और पीठ से खून निकलने लगा। इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट