रायपुर

रायपुर, 6 सितम्बर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को संस्कृत विद्वत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। डॉ. सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयूपारीण ब्राम्हण सभा एवं डॉ. दादू भाई त्रिपाठी प्रांत मंत्री, संस्कृत भारती ने बताया कि यह आयोजन तुलसी भवन में किया जा रहा हैं। इस आयोजन में आमंत्रितजनों के द्वारा प्रात: एक रैली तुलसी भवन से हरदेव लाला मंदिर जा वापस आएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रमन सिंह अध्यक्ष विधानसभा, राजश्री महंत राम सुंदर दास, डॉ सतेन्द्र सिंग सेंगर पूर्व कुलपति होंगे । कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव शिक्षा मंत्री,एवं दंडी स्वामी इंदुभवनन्द महाराज रहेंगे प्रमुख व्यक्त दादू भाई त्रिपाठी एवं डॉ श्री राम महादेव होंगे। इस अवसर पर समाज के अतिविशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त तीन लोगों का सम्मान तथा सरयूपारीण ब्राम्हण सभा का ब्रोशर का विमोचन भी किया जाएगा।