रायपुर

रायपुर, 6 सितम्बर। न्यू राजेन्द्र नगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का सम्मान किया गया। स्कूल के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर उनकी पूजा की, अतिथियों ने शाल, श्रीफल व स्मृति मिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। समारोह में सम्बोधित सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि मूक बधिर बच्चों की सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है। अर्पण कल्याण समिति इसके लिये बधाई के पात्र है।
अग्रवाल ने स्कूल के पांच बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। ध्रुबाचरण अग्रवाल ने कहा कि ये बच्चे भले ही सुन बोल नहीं सकते किन्तु भगवान ने इन्हें तेज बुद्धि का वरदान दिया है। सौरभ मिश्रा ने भी 2 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने दिव्यांग स्कूल की शिक्षकों का सम्मान करना ही असली गुरु सेवा है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, मृत्युन्जय शुक्ला आदि उपस्थित थे।
शिक्षक हुए सम्मानित: कमलेश कुमार शुक्ला, अमन चौबे, मोनिका साहू, गरिमा हरीहरनो, करिश्मा शांगोड़े, पूजा लाखे, शीला पिल्ले, प्रतिष्ठा शुक्ला, कामिनी खरे. रूमा राय श्रीमती पूनम ठाकुर, श्रीगती तामेश्वरी साहू तथा राकेश ठाकुर सहित राजधानी के विभिन्न दिव्यांग स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया।
सुनील सोनी, बिंदा बाई सोनकर विद्यालय में शिक्षक दिवस में शामिल हुए
रायपुर, 6 सितम्बर। दक्षिण विधायक सुनील सोनी आज बिंदा बाई सोनकर विद्यालय, अश्वनी नगर में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिससे बड़े से बड़ा परिवर्तन संभव है, जो किसी व्यक्ति से लेकर उसके परिवार, समाज, प्रदेश और देश तक की उन्नति का आधार बनता है।शिक्षा का वरदान देकर मनुष्य को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले समस्त शिक्षकों के अतुलनीय कार्य को सादर नमन तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सोनी आज शांति नगर के विमतारा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि वह शिक्षक ही होते हैं जो अपने ज्ञान के प्रकाश से हमारे व्यक्तिगत जीवन और समाज समेत राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए शिक्षक सदैव सम्माननीय होते हैं।
निगम स्कूलों के 63 शिक्षकों का सम्मान
रायपुर, 6 सितम्बर। निगम के शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यालय भवन सभागार में शिक्षक दिवस पर 63 शिक्षक- शिक्षिकाओं का श्रीफल, शाल, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर नगर निगम रायपुर की ओर से उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि निगम के शिक्षक- शिक्षिकाओं की समस्याओं को दूर करने कार्य किया जायेगा।
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम स्कूलों के शिक्षक -शिक्षिकाओं को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन उनके सभी स्वत्वों का भुगतान करने की व्यवस्था की जाना चाहिए. शिक्षकों को जनगणना, मतदाता सूची और अन्य गैर शैक्षकीय कार्यों से मुक्त रखा जाना चाहिए, ताकि वे अपना कार्य करके और अधिक सकारात्मक परिणाम दे सकें.
शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने का अवसर होता है। कार्यक्रम संचालन नगर निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला ने और अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया।