रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितम्बर। पुलिस ने पिछले दो दिनों में मारपीट के प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें किराया न देने की बात को लेकर मकान मालिक , सरपंच का भाई होने का धोंस दिखा कर युवक पर हमला और धरेलू विवाद पर विवाद की घटना सामने आई है। इस बीच गला दबाकर जान से मारने की धमकी और हाथ मुक्कों से हमला हुआ। दो मामलों में काउंटर रिपोर्ट दर्ज हुए हैं।
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक मेघा ने रिपोर्ट लिखाई कि 22 फरवरी को प्रशांत सोनी और उनकी पत्नी स्वाति सोनी ने किरायानामा कर उसका मकान किराए पर लिया था। लेकिन किराया न देने पर जब उसने पैसे मांगे तो किरायेदार गाली-गलौज और धमकी देने लगे।
इसी बात को लेकर 3 सितंबर की सुबह किरायेदार स्वाति सोनी और उसकी मां सुधा सोनी मेघा के साथ विवाद करने लगे। उसका मोबाइल और चाबी छीन कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
इस बीच आरोपी महिला ने उसके बाल खिंचे शरीर पर खरोच के निशान आए। ये पूरी घटना वहां लेग सीसीटीव्ही में कैद हो गई। वहीं स्वाति सोनी ने भी मकान मालिक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।
उधर खरोरा के ग्राम ईल्दा के भाठापारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देर रात मारपीट की घटना हुई। ग्राम बुडेरा निवासी लक्ष्मण शिकायत दर्ज कराई कि 4 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे वे गांव में कार्यक्रम देख रहे थे, तभी दिनेश ऊर्फ दिनू सोनवानी, आदि सोनवानी, टिकेश्वर टंडन और अनुराग सोनवानी वहां आए और गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दिनेश और उसके साथियों ने लक्षमण पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे और उसके साथी कोमल साहू को चोंट आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
उधर आरंग के ग्राम अकोली कला में कल रात आपसी विवाद के चलते मारपीट हो गई। हीरालाल अपने साथी रेखलाल कोसले और रेवा साहू के साथ गांव के चौक में बैठा था। तभी आरोपी छोटू उर्फ चंद्रशेखर साहू वहां पहुंचा और पैसे के लेन-देन को लेकर बहस करने लगा। विवाद बढऩे पर आरोपी ने गाली गलौज कर उसपर डंडे से हमला कर कर दिया। हमले में हीरालाल और उसके साथी के सिर, हाथ और गर्दन में चोटें आईं।