रायपुर

रेल ड्राइवरों का जीएम आफिस के सामने प्रदर्शन, सामूहिक अवकाश पर भी रहे
04-Sep-2025 7:32 PM
 रेल ड्राइवरों का जीएम आफिस के सामने प्रदर्शन, सामूहिक अवकाश पर भी रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितम्बर। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ यानी रेल इंजन के ड्राइवर और सह ड्राइवर कल गुरुवार को देश भर के  16 जोन मुख्यालय में सामूहिक अवकाश पर रहे।  हालांकि इससे रेल सेवाएं अप्रभावित रहीं। सभी ने अपनी  अपनी ड्यूटी  खत्म या शुरू होने से पहले प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने लाबी में अवकाश आवेदन जमा कर दिया था। बिलासपुर रेलवे जोन के तीनों रेल मंडलों के भी पायलट अवकाश पर रहे।  जोन अध्यक्ष रजनीश पिंपलकर, महासचिव वीके तिवारी ने कहा कि यह कर्तव्यनिष्ठों के अधिकारों का संघर्ष है।  लोको पायलट टीए के सापेक्ष किमी दूर में 25त्न वृद्धि, किमी भत्ते के 70त्नटीए भाग को इनकम टैक्स से छूट देने,साइकोफेल  एलपी/एएलपी का 30त्न व 55त्न वेतन भाग कटौती आदेश रद्द करने की  मांग को लेकर यह प्रदर्शन हुआ।कल सुबह 10 बजे संयुक्त क्रू लाबी से रैली निकाली और  जो जीएम आफिस में प्रदर्शन किया।

कल भूख हड़ताल

अखंड रेलवे कर्मचारी संघ कल शुक्रवार को देश व्यापी भूख हड़ताल करेगा। संघ के सदस्य रेल कर्मचारी रायपुर डीआरएम ऑफिस के सामने पुरानी पेंशन को लेकर के भूख हड़ताल करेगा। संघ ने समस्त एनपीएस भोगी कर्मचारियों को अधिक से अधिक  संख्या में आमंत्रित किया है ?। संघ इस हड़ताल के जरिए सालाना बोनस का भुगतान मूल वेतन के अनुसार करने,8 वे वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू करने जैसी मांग भी की जाएगी।


अन्य पोस्ट