रायपुर

गणेश पंडाल के सामने गाड़ी रखने से मना करने पर चाकू-पेचकस चले, एक ने पेन घोंपा
04-Sep-2025 7:31 PM
गणेश पंडाल के सामने गाड़ी रखने से मना करने पर चाकू-पेचकस चले, एक ने पेन घोंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितम्बर। राजधानी और उसके आसपास के थाना इलाकों में मारपीट की घटना सामने आई है। इनमें पुरानी बात का बदला लेने, गणेश पंडाल के सामने गाड़ी खड़ी करने और मोहल्ले के लडक़ों के बीच किसी बात को  लेकर विवाद हो गया। इस दौरान चाकू, पेचकस कड़ा, ईंट से हमला हुआ। इस हमले में कई लोगों को चोंटे आई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5) और 351(2)का अपराध दर्ज किया है।

अभनपुर पुलिस के मुताबिक गगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बड़े उरला में रहता है। 2 सितंबर की रात लगभग 7:40 बजे बड़े उरला अटल चौक पर चिप्स खरीदने गया था। वहीं पर गांव का  संचित, गौरव और उनके साथी दुकान के पास खड़े थे। जो गगन को देखकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर संचित और उसके साथी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से उसके साथ गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट की। संचित ने किसी धारदार वस्तु से गगन पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोट आई।

उधर आजाद चौक इलाके में कल रात गणेश पंडाल में झगड़ा हो गया।  यह झगड़ा गणेश पंडाल के सामने गाड़ी खडी़ करने को लेकर हुआ था। कौशल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शक्ति सिंह राठौर ने पंडाल क सामने गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर समिति सदस्य से गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का और पेचकस  से हमला कर दिया। जिससे युवक के कंधे में चोट लगी। मौके पर मौजूद समिति के अन्य सदस्य बीच-बचाव किया।

उधर गंज इलाके में फाफाडीह में कल रात लडक़ों के बीच झगड़ा हो गया। सोनू उर्फ डी संतोष से विवाद के दौरान डी. संतोष ने बीच-बचाव करने आए हर्ष तांड़ी पर हमला कर दिया। आरोपी ने हाथ-मुक्का के साथ-साथ अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े से सिर व मुंह पर वार किया। घायल को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोबरानवापारा इलाके में भी कल शाम सतनामी पारा में टूम्मन उर्फ लल्ला सोनवानी ने पत्नी से बातचीत को लेकर गाली-गलौज कर युवक पर हमला कर दिया। आरोपी ने ईंट से सिर पर वार किया और पेन से सिर व सीने पर चोट पहुंचाई। साथ आए आकाश मेश्राम ने भी गाली-गलौज और धमकी दी।


अन्य पोस्ट