रायपुर

रायपुर, 4 सितम्बर। जीएसटी दरों में आई कमी से गुरूवार सुबह जहां शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला वहीं सराफा बाजार में मुनाफाखोरी दिखी। सराफा बाजार गुरुवार सुबह गिरावट के साथ खुलने चंद मिनटों बाद मुनाफा खोर सक्रिय हो गए।
इससे सोना एवं चांदी की कीमतें उच्चतम स्तर पर बनी हुई हैं। पिछले एक माह में सोना 6000 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी एक माह में 12600 प्रति किलोग्राम की वृद्धि दर्ज की गई । इसके आगे और बढ़ाने की संभावना है। बुधवार सुबह सोना 109000 रूपए तोला और चांदी 126700 किलो और शाम को सोना 109800 रूपए चांदी 128300 तक पहुंचा ? सोना 22 कैरेट 101000 और 20 कैरेट 92800 रूपए रहा ?। जबकि रात बाजार सोना 11 0100 चांदी 128100 पर बंद होने के बाद गुरुवार सुबह सोना 1150 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरावट के साथ खुला।
चांदी भी प्रति किलो ?2000 कम हुई। सोना 108500 तोला और चांदी 126100 किलो पर खुली। इसके पीछे स्टॉकिटोऔर निवेशकों की मुनाफा वसूली को कारण बताया गया है।