रायपुर

एनएचएम हड़ताल, पांच मांगे पूरी करने का दावा झूठा-मिरी
04-Sep-2025 7:27 PM
एनएचएम हड़ताल, पांच मांगे पूरी करने का दावा झूठा-मिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य में विगत 18 अगस्त से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16000 हड़तालियों पर राज्य सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलने की साजिश के तहत प्रदेश के 25 अफसर कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई है। यह तुगलकी आदेश है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि जब-जब जो जो सरकारों ने हड़ताली कर्मचारियों की बर्खास्तगी की है, वह सरकार भी चुनाव में बर्खास्त हो गई है।

भूपेश बघेल सरकार ने आंदोलनकारी 5 हजार स्वास्थ्य संयोजकों को बर्खास्त किया था, आज वे स्वयं बर्खास्त है। आंदोलनकारी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मिरी एवं कोशलेश तिवारी महामंत्री के नेतृत्व में जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए श्री झा ने दावा किया है कि राज्य सरकार का यह कहना की पांच मांगे पूरी की गई है, झूठा है।

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि बर्खास्तगी गिरफ्तारी से सुशासन नहीं चलेगा, चर्चा के माध्यम से एनएचएम के हड़ताली कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जावे,अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। श्री झा ने बताया है कि इस आंदोलन का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश संयोजक अध्यक्ष कमल वर्मा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, स्वास्थ्य संयोजक संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता महामंत्री प्रवीण डिढ़वंशी ने भी समर्थन किया है।


अन्य पोस्ट