रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितम्बर। जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने दिए गए निर्देश पर नगर निगम नगर निगम जोन 9 अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री रायपुर वार्ड 51 के साईंनगर जोरा में सडक़ पर भवन निर्माण सामग्री रेत को डालकर सडक़ अवरुद्ध किये जाने की शिकायत पर जोन 9 की टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने सडक़ पर पड़ी रेत को जप्त कर सम्बंधित निर्माणाधीन भवन स्वामी भारती चंद्राकर से 20 हजार रूपये ई जुर्माना वसूला । और भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी रेत डालकर बाधित किये गए सडक़ मार्ग को नागरिकों के आवागमन के लिए खोला। यह कार्रवाई जोन 9 कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री शरद धु्रव, सहायक अभियंता सैयद जोहेब, उप अभियंता अतुल बंसल, स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी ने की।
नीलम बेकरी पर कचरा फैलाने पर 3000 जुर्माना
इसी दौरान टीम ने नीलम बेकरी की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। कचरा फैलाये जाने की शिकायत पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 3000 रूपये का जुर्माना किया।