रायपुर

रायपुर, 4 सितम्बर। शिवानंद नगर, श्रीनगर वासियों के लिए होटल पैराडाइज़ रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला भारी ट्रैफक़ि जाम की परेशानी अब हमेशा के लिए खत्म होने जा रही है। हालांकि इसमें एक दो वर्ष का समय और लग सकता है। इसके लिए अंडरपास ब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन को स्वीकृति मिल गई है।
इस संबंध में बिलासपुर जोन के मुख्य इंजीनियर मनोज कुमार सिंह ने एक पत्र में जानकारी दी है। तेलगु कल्याण समिति श्रीनगर के की गोपी को लिखे पत्र में सिंह ने बताया कि यह अंडर ब्रिज खमतराई लेवल क्रासिंग गेट के पास प्रस्तावित किया गया है। इसका अनुमोदन मिल गया है और निर्माण के लिए रिवाइज इस्टीमेट स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। टी गोपी ने हाल में जोन को पत्र लिखकर कहा था कि खमतराई लेवल क्रासिंग पर हर 5 मिनट में गेट बार बार बंद होने से लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे निजात के लिए अंडर पास या वैकल्पिक डायवर्ड रूट निर्माण की जरूरत है।