रायपुर

रायपुर, 4 सितम्बर। पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सअ.साहब की 1500 वें जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हुसैनी सेना छत्तीसगढ़ ने बुधवार को दोपहर 3:00 बजे औलिया चौक मोती बाग रायपुर से विशाल बाइक जुलूस निकला। इसे प्रदेश के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबडा , मसीह समाज के वरिष्ठ जॉन राजेश पॉल, हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी ने झंडी दिखा के रवाना किया ।जो,शहर का गश्त के लिए औलिया चौक से निकल कर शहर भ्रमण के बाद संजय नगर में समाप्त हुआ। रैली में हुसैनी सेना के प्रदेश संयोजक एजाज कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नेहाल खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कय्यूम अली, शेख अमीन ,शेख हफिजुद्दीन,अरशद कुरैशी ,जफर इकबाल जिला अध्यक्ष आमिर कालू जनाब, शहर अध्यक्ष सूफी उवैश, अशफाक खान मो इसरार मो नौशाद थे। हुसैनी सेना गुरुवार को अस्पतालों में वृद्ध आश्रम में कुष्ठ बस्तियों में फल कंबल वितरण किया। साथ ही 5 सितंबर के निकलने वाले समाज के जुलूस का स्वागत किया जाएगा। रायपुर जिला अध्यक्ष आमिर कालू जनाब रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी ओवैस, रायपुर शहर कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक खान नूर मोहम्मद आरिश अशरफी फैजल अशरफी शामिल हुए।