रायपुर
ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने उगले कई राज
03-Sep-2025 8:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,3 सितंबर। पिछले सप्ताह मुंबई से गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर और ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक ने पुलिस रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं। पुलिस का दावा है कि राजधानी में होने वाली हर टेक्नो पार्टी समेत आफ्टर पार्टी में हेरोइन,चरस समेत एमडीएए ड्रग्स मिलती रही है। यह ड्रग्स क्लब की मेंमरशिप लेने और ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही दी जाती थी।
पुलिस का कहना है कि उसने यह भी बताया है कि
राजधानी रायपुर में कई सालों से ै ड्रग्स नेक्सस संचालित है। नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। यह भी बताया जा रहा है कि कई बड़े रसूखदारों के नाम दबाने का पुलिस पर दबाव है। इनमें एक कांग्रेस नेता का भतीजा भी शामिल है। नव्या की पहली रिमांड खत्म होने पर पुलिस उसे कल कोर्ट में पेश करेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


