रायपुर
एटीएम फ्रॉड, खाते से 80 हजार पार
03-Sep-2025 8:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 सितम्बर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और खाते से 80,500 उड़ा लिए। पुलिस के मुताबिक कुशुमेन्द्र सिंह बघेल, निवासी कबीर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 2 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे कंचन गंगा परिसर स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे। इस दौरान दो युवक अंदर आए और बोले कि मशीन में पर्ची फंसी हुई है। उन्होंने प्रक्रिया पूरी करने का बहाना कर कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद कुशुमेंद्र के खाते से रूपए निकाले जाने का मैसेज आया। घटना की शिकायत उसने तत्काल बैंक और थाना कबीर नगर में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


