रायपुर
रायपुर, 3 सितंबर। पेंशनरों को ट्रेजऱी से मुक्त करने के लिए सभी संभाग और जिलों में पेंशन कार्यालय खोलने की मांग की जा रही है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिवेशन में यह मांग उठाई गई है ताकि पेंशनरों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ट्रेजऱी के चक्कर न काटने पड़ें। जिलों में पेंशन कार्यालय न होने से पेंशन संचालनालय के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।
महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में संभाग और जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय खोले गए है । हासंघ की मांग पर इंद्रावती भवन नया रायपुर में लगभग 3 साल पहले अलग से पेंशन संचालनालय का सेटअप स्वीकृत कर खोला गया है। पिछले तीन वर्षों में जिला संभाग कार्यालय खोलने की दिशा कोई काम नहीं हुआ है। महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, संगठन मंत्री टी पी सिंह,रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, रायपुर जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे ने सरकार से मांग किया है कि ट्रेजऱी के मकड़ जाल से सेवानिवृत कर्मचारियों को शोषण मुक्त करने हेतु संभाग और जिलों में तुरंत पेंशन कार्यालय खोले जाएं।


