रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितम्बर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है। अध्यक्ष समेत 7 पदों के लिए चुनाव होंगे। यह चुनाव करीब 7 माह विलंब से होने जा रहे हैं। इसके लिए नामांकन पर्चे 9 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान 17 सितंबर को और उसके तुरंत बाद मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में 778 कर्मचारी मतदाता होंगे।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी
इस बीच चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने अपने वाट्सएप ग्रुप में पूछा कि सीधे ही अंतिम मतदाता सूची जारी नहीं की जाती है जो कर दी गई है।आपत्ति दावों के निराकरण के बाद ही अंतिम मतदाता सूची जारी की जाती है जो पिछले चुनाव में की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि बिना आमसभा के चुनाव की घोषणा नियमावली के विपरीत है।सर्वप्रथम अन्तिम फिर अंतिम मतदाता सूची जारी की जाती है। चुनाव अधिकारी के पत्र में अंतिम मतदाता सूची किन नियमों के अंतर्गत लिख दिया गया है चुनाव अधिकारी बताएंगे।


