रायपुर

गणेश की ऐसी मूर्तियां तुरंत विसर्जित कराएं, नहीं तो आंदोलन
01-Sep-2025 10:09 PM
गणेश की ऐसी मूर्तियां तुरंत विसर्जित कराएं, नहीं तो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 सितंबर। सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को एसएसपी रायपुर को आवेदन दिया। इसमें यह मांग की गई थी राजधानी के जिन गणेश पंडालों में भगवान की प्रतिमा को विकृत रूप दिया गया है उन्हें तत्काल विसर्जित कराया जाए। प्रतिनिधियों का कहना था कि शहर के आयोजक गणपति की मूर्तियों को एआई तकनीक से बनवाकर कार्टून रूप में प्रस्तुत किया है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए आने वाले पीढ़ी के लिए गलत संदेश दे रहा है। सर्व हिन्दू समाज की प्रमुख अधिवक्ता विश्वदिनी पाण्डेय ने एसएसपी से कहा मूर्तियों को तुरंत विसर्जित नहीं कराया, तो समाज आंदोलन करेगा।


अन्य पोस्ट