रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। मेहर जन कल्याण समिति, ने समाज में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और कोचिंग से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रविवार को फाफाडीह चौक स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी बनराज पाठक , मेजर डॉ. एचकेएस. गजेन्द्र, डॉ. सीआर रात्रे, शैलेंद्र नायक , चंद्रशेखर मंडई एवं दिलीप चेनक शामिल रहे।
समाज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रविशंकर दिक्षित ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमल मिर्धा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरु रविदास के स्मरण और राज्यगीत की बांसुरी प्रस्तुति से हुआ। इस दौरान समिति के उद्देश्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी जीवा लहरी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अजय लहरी ने किया
वहीं कार्यक्रम में डॉ. उमेश मिर्धा, डॉ. अंजनि मिर्धा, पुणेन्द्र गजेंद्र, समेत कई गणमान्य अतिथि, पदाधिकारी, शिक्षक एवं लाभार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


