रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के आवाहन पर रविवार को तूता नवा रायपुर धरना स्थल में प्रांत व्यापी रैली धरना का आयोजन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर एवं महासचिव मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा सहित प्रदेश के सभी जिला संभाग के अध्यक्षों ने किया।
आंदोलन का समर्थन आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगडे ने समर्थन करते हुए आंदोलनकारियों की सभा को संबोधित किया। दो प्रमुख मांगों में युक्तियुक्तकरण के कारण बंद हो रहे 10 हजार स्कूलों के स्कूल सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त नहीं की जाएगी। इसका लिखित में आश्वासन दिया गया। साथ ही अंशकालिक से पूर्णकालिक करने हेतु शिक्षा विभाग राज्य शासन एवं कैबिनेट में प्रस्ताव प्रेषित करेगा इसका भी आश्वासन दिया गया ।


