रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। राजधानी इलाके में अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें गणेश पण्डाल में मोबाइल से गेम खेलने, गलफे्रड को घर में लाने से मना करने और गणेश समिति के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हाथ मुक्का,ईंट डण्डे से हमला हो गया।
अभनपुर अभनपुर पुलिस के मुताबिक पीतांबर विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 अगस्त की रात 10:30 बजे उसका बड़ा भाई हिमांचल विश्वकर्मा गांव के डबरी तालाब के पास गणेश पंडाल में मोबाइल से गेम खेल रहा था। उसी दौरान गांव का विवेक टंडन अपने साथी के साथ पंडाल में आया और गाली-गलौच करते हुए हिमांचल से विवाद करने लगा। विवेक ने ईंट और हाथ-मुक्कों से हमला किया। बीच-बचाव करने आए परिजनों पर भी विवेक अपने घरवालों को बुलाकर लाठी-डंडा और रॉड से टूट पड़ा। इस मारपीट में पीतांबर, हिमांचल, लाकेश्वरी, तारणी, अनिता और लालाराम विश्वकर्मा घायल हो गए।
उधर चौरसिया कॉलोनी रायपुर निवासी परदेशी चौहान ने रिपोर्ट कि उसका बेटा दिनेश चौहान अक्सर एक लडक़ी को घर लेकर आता था। जिसे परदेशी के मना करने पर गाली गलौज करता था। इसी बात को लेकर कल दोपहर भी दोनों के बीच विवाद हो गया। पिता की बातों से नाराज दिनेश ने उसके साथ गाली गलौज कर हुए हाथ-मुक्का से मारपीट कर दी। हमले में परदेशी को माथे, आंख, हाथ और कंधे पर चोट आई है। तब इस बात की जानकारी उसने अपने पत्नी और भतीजे को दी। इसके बाद वे थानो जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं है।
उधर गुढिय़ारी इलाके में राम नगर निवासी हर्षित ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रॉपर्टी डीलर एवं श्री विनायक गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष 27 अगस्त को प्रतिमा जुलूस में नव निर्माण गणेश उत्सव समिति के लोगों के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद 30 अगस्त की रात 11:45 बजे बदला लेने की नियत से राहुल, रोहित,गापाल साहू और आयूष सवरकर ने हर्षित राठौर और सुयश राठौर के साथ कबीर पान पैलेस के पास गाली गलौज करने लगे। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी पक्ष के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


