रायपुर

जल्द सीएम का घेराव करेंगी मितानिन
30-Aug-2025 5:25 PM
 जल्द सीएम का घेराव करेंगी मितानिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। 7 अगस्त से हड़ताल रत प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ जल्द ही सीएम विष्णु साय का घेराव करेगा। संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज सेंगर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  मोदी जी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने एवं हृत्रह्र ठेका प्रथा बंद करने की मांग  कर रही है।  72000 मितानिन, 3250 मितानिन प्रशिक्षक, 280 हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर, 292 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धरना प्रदर्शन में है। हमारी मांग है कि सभी को  एन.एच.एम. अंतर्गत संविलियन , वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि किया जाएगा।


अन्य पोस्ट