रायपुर
गणेशोत्सव पर भीड़ वाले क्षेत्र में यातायात संभालेंगे 96 पुलिस मितान
30-Aug-2025 5:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त। राजधानी के गणेश पंडालों के आसपास यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 99 पुलिस मितानों तैनात किए जाएंगे। यातायात व्यवस्था में सहयोग करने सामने आए इन युवाओं को आज डॉ. प्रशांत शुक्ला, एएसपी यातायात एवंडीएसपी सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह ने ड्यूटी के तौर तरीके और समझाईश दी। सभी को पुलिस मितान का टी शर्ट एवं रात्रि में सुरक्षित व अलग से पहचान हो इसके लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रदाय किया। इन पुलिस मितानों को ट्राफिक हैट एवं व्हिसिल कार्ड व व्हिसिल भी प्रदाय किया जाएगा ताकि पुलिस मितान ट्राफिक वार्डन बनकर कार्य कर सके। इन्ही युवाओं में से बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन की अनुमति से ट्राफिक वार्डन बनाकर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए चौक चौराहों पर लगाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


