रायपुर

शराब घोटाला: झारखंड से लाए गए दो आरोपी कोर्ट में पेश
29-Aug-2025 7:29 PM
शराब घोटाला: झारखंड से लाए गए दो आरोपी कोर्ट में पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अगस्त। शराब घोटाले के  2 आरोपी मुकेश मनचंदा अतुल कुमार सिंह झारखं से ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाए गए?। इन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।  ईओडब्ल्यू की टीम झारखंड से रायपुर लेकर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि इनसे पूछताछ में  छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। दोनों ? साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं। इन

पर राज्य में कथित शराब घोटाले के तहत विदेशी शराब के व्यापार पर कमीशन वसूलने का आरोप है। ईओडब्ल्यू दोनों को कोर्ट लेकर ुपहुंच गई है। इनकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश नीरज शर्मा की अदालत में होनी है। दोपहर तक सुनवाई शुरू नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है ईओडब्ल्यू दोनों को 15 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन पेश करेगी।


अन्य पोस्ट