रायपुर

एक और दवा को गोदाम में वापस जमा करने के निर्देश
29-Aug-2025 7:20 PM
एक और दवा को गोदाम में वापस जमा करने के निर्देश

रायपुर, 29 अगस्त। राज्य दवा निगम ने एक और दवा को गोदाम में वापस जमा करने के निर्देश जारी किए हैं।  ये दवा राजधानी और बलौदा बाजार जिले के सरकारी अस्पताल में सप्लाई की गई थी।  सीजी एम?एससी के स्टोर आफिसर ने जारी आदेश में कहा कि 9एम इंडिया  लिमिटेड कंपनी  द्वारा 2024 में निर्मित और सप्लाई की हुई पेरासिटामोल की समस्त बैच वापस डिपो में भेजे जाएं। बताया गया कि ये दवाईयां निर्माता फर्म को वापस भेजी जाएंगी।

सूत्रों ने कहा पूर्व में रोक लगाने के बाद अस्पतालों में वापस नहीं भेजा था इसलिए बची हुई सारी दवाईयां वापस बुलाई गई हैं। यहां बता दें पिछले दो माह के दौरान निगम ने कई दवाई और इंजेक्शनों पर रोक लगाई है।


अन्य पोस्ट