रायपुर
रायपुर, 29 अगस्त। ईस्ट मेनेजमेंट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में 30 अगस्त और 1 सितंबर को राजधानी में कॅनफ्लुएशन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर से वेडिंग और इवेंट प्लानर शामिल होंगे।
ईस्ट मेनेजमेंट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन तलवार, तेजस मुर्खर्जी, भागवत कुमार ने एक पत्रकारवार्ता में बताया कि तीन दिनों तक नवारायपुर के एक होटल में चलने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त को होगी। बैंड बाजा बारात फेक वेडिंग की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन की शुरुआत देश के मशहूर जिया बैंड की प्रस्तुति के साथ होगी। इसके बाद वेडिंग एवं इवेंट में सेवा प्रदाताओं के लिए अवार्ड एवं सूफी बैंड सूफियत की प्रस्तुति भी शामिल है। आयोजन के दूसरे दिन देश भर से आए वेडिंग और इवेंट प्लानिंग के क्षेत्र में नए ट्रेंड और उनकी उपयोगिता पर विभिन्न सर्वो का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही वेडिंग और इवेंट के क्षेत्र ने कार्य करने वाले कलाकारों के अवार्ड एवं बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुंबई के मशहूर कलाकार बॉली जैमर्स अपनी प्रस्तुति देंगे।


