रायपुर

स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से रूबरू किए जा रहे लोग
28-Aug-2025 6:47 PM
 स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से रूबरू किए जा रहे लोग

रायपुर, 28 अगस्त। निगम ने पूरे शहर में  स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान  शुरू कर दिया है। 9 सितम्बर  तक चलने वाले इस अभियान में  श्रीगणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों सहित आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा ।

आज  वार्ड 15 में गुढियारी पड़ाव श्रीगणेश पंडाल में श्रीगणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों, आमजनों को ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन से  रूबरू हुए। इसी तरह से सदर बाजार वार्ड  44 अंतर्गत बू?ापारा श्रीगणेश मन्दिर पंडाल में श्रीगणेश उत्सव समिति पदाधिकारियों, आमजनों  ने  सामूहिक स्वच्छता शपथ ली।

रोहिणीपुरम गोलचौक और लाखेनगर चौक  नेहरू वार्ड 2, रामकृष्ण परमहंस वार्ड  20, माधव राव सप्रे वार्ड  69, संत रविदास वार्ड  70 वार्ड 52  में भी उत्सव समिति पदाधिकारियों और आमजनों को श्री गणेश पंडाल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखकर सूखा और गीला कचरा पृथक डस्टबिन में रखकर प्रतिदिन नियमित श्रीगणेश उत्सव पर्व के दौरान कचरा सफाई वाहन में सफाई मित्र को पृथक करके देने जागरूक किया  गया।


अन्य पोस्ट