रायपुर
किराए को लेकर विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अगस्त। राजधानी इलाके के डीडी नगर, खमतराई, धरसीवां और खरोरा में बुधवार को मारपीट की घटना सामने आई है। इनमें पुराने लेनदेन, रंजिश और किराए के पैसा मांगने पर विवाद हो गया। इस दौरान हाथ मुक्का और डण्डे से हमला हो गया। पुलिस ने मामलों में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
खमतराई पुलिस के मुताबिक आशुतोष मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अडानी कॉलोनी बीरगांव में रहता है। बजरंग राजपूत जो फर्म में पूर्व में काम करता है, ने बुधवार को अपने लडक़े और अन्य लोगों के साथ कैपिटल बिक्स एंड इम्र्फा कंपनी रावांभाठा में आकर आफिस के अंदर घुस कर पुराना पैसा लेनदेन को लेकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और किसी नुकीली चीज से मारकर चोट पहुंचाया।
उधर धरसीवां के ग्राम मनोहरा का निवासी सुमित गायकवाड़ के साथ बैटरी के किराए के पैसे को लेकर रामकरण सााहू के साथ विवाद हो गया। गांव का रामकरण साहू 12 दिन तक बैटरी किराये पर रखा था जिसका किराये का पैसा डेढ महिने से नही दिया था। जिसका पैसा लेने सुमित अपने साथी सत्या साहू के साथ रामकरण साहू के घर जा रहे थे। इसी दौरान फोकटपारा हनुमान मंदिर के पास रामकरण साहू अपने अन्य साथियों के साथ वहां खड़ा था। जिसे सत्या साहू के बैटरी किराये का पैसा 2200/-रूपये मांगने पर विवाद करने लगा। अन्य लोगों के समझाइश के बाद रामकरण साहू ने बैटरी का किराया 1000/दिया । जिसके बाद सुमित साहू घर वापस जा रहे थे। तभी रामकरण साहू, रतन साहू अपने अन्य साथियो के साथ आए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। इस हमले में सुमित साहू को चोट आई।
उधर डीडीनगर में भी होटल सामान सप्लाई का काम करने वाले हरीश बेलानी के साथ मारपीट हो गई। उसने बताया कि वह रायपुरा चौक से घर लौट रहा था, तभी विक्की पंजवानी ने पुराने विवाद के चलते उसे गालियां दीं और मारपीट कर दी।


