रायपुर

फेसबुक पर घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से 15 लाख की ठगी
28-Aug-2025 6:43 PM
फेसबुक पर घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से 15 लाख की ठगी

एफएसडी ग्लोबल ई कॉमर्स कम्पनी के नाम से हुआ फ्राड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अगस्त। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। महिला फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से 15 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। एफएसडी ग्लोबल ई कॉमर्स नाम की कम्पनी के किसी व्यक्ति ने वर्क फॉर होम का झंासा दिया था।

केयूरी मजीठिया ने बताया कि एक माह पूर्व उसके फेसबुक पर घर बैठे कमाई का विज्ञापन आया था। जिसपर एक लिंक दिया गया था। केयूरी ने  लिंक को ओपन किया, जिसके बाद उसके मोबाइल नम्बर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसमें उसे मैसेज कर उसे प्रतिदिन 1000 से 5000 रुपये कमाने का प्रलोभन दिया गया।

अज्ञात व्यक्ति ने महिला को एफएसडी ग्लोबल ई-कॉमर्स नामक कंपनी से जोडऩे का दावा किया, और बताया कि फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट को लाइक व प्रमोट करना होगा, जिसके बदले कमीशन मिलेगा। शुरुआत में छोटे-छोटे मिशन पूरे करने पर उसे को कुछ मुनाफा भी दिखाया गया।

इसके बाद  अधिक मुनाफ कमाने का लालच देकर पैसा इन्वेस्ट करने को कहा गया। केयूरी ने उस पर भरोसा कर यूपीआई आईडी और बैंक खातों माध्यम से उसके बताए गए खाता में किस्तों में 15,29,517 रूपए जमा करा लिए। जब पीडि़ता के पैसा वापसी के बारे में पूछे जाने पर आरोपी ने उसका नम्बर वीआईपी स्टेटस बताकर और पैसा निवेश करने का दबाव बनाया गया। इसके लिए फर्जी कम्पनी के कॉर्पोरेट ऑफिस और मैनेजर से भी व्हाट्सएप कॉल पर बात कराई गई। इसके बाद कुछ दिनों बाद साइबर ठगों ने महिला को टॉस्क पूरा करने पर भी उसका कमीशन और पैसा लौटाने से मुकर गए। ठगी होने के शक में केयूरी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 318-4 का मामला दर्ज कर बताए गए लिंक और खातों में हुए ट्रांजेक्शन के माध्यम से आरोपी की लताश की जा रही है।


अन्य पोस्ट