रायपुर

सप्ताहभर से सराफा बाजार में उछाल कायम
27-Aug-2025 8:09 PM
सप्ताहभर से सराफा बाजार में उछाल कायम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अगस्त। पिछले छह दिनों से सराफा बाजार में उछाल बनी हुई है। इस दौरान सोने ने अपनी कीमत में 1900 और चांदी ने 2900 रूपए का छलांग लगाई।

 स्थानीय कारोबारी इसे अमेरिकी टैरिफ के साथ वैश्विक सराफा बाजार में आई उछाल का असर बता रहे हैं। पिछले गुरुवार को सोने की कीमत 102500 प्रति तोला और चांदी 117100 रूपए प्रति किलो पर बिका। उसके बाद से आज तक हर दिन कीमतें बढ़ती आ रही हैं। अगले दिन शुक्रवार को सोना 103400 तोला और चांदी 119700 किलो पर बंद हुआ। इस सप्ताह तीज़ के मौके पर सोमवार को सोना 103600 रूपए और चांदी 119850 पर खुला। कल मंगलवार को  प्रति तोला सोना 103850 और  चांदी 119300 रूपए किलो में बिका। आज बुधवार को बाजार प्रति तोला सोना 104400 रुपये और चांदी 1 लाख 20 हजार रूपये किलो पर खुला।

जीएसटी कम करने से आम लोगों को राहत मिलेगी

वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा टैक्स सिस्टम को सरल बनाने व्यापक जीएसटी दरों में परिवर्तन की घोषणा की गई है यह स्वागत योग्य कदम है। लेकिन आम आदमी को राहत पहुंचाने सोने व चांदी में जीएसटी की दर को कम किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। इसलिए कि  सोना चांदी एक मूल्यवान धातु है जो आम नागरिक के आपातकालीन आवश्यकता को तत्काल पूरी करता है। जीएसटी कौंसिल की कल होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री इस बावत अनुरोध पत्र भेजा है।

श्री मालू ने बताया कि जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर की वर्तमान जीएसटी दर तीन प्रतिशत है जिसे हम एक प्रतिशत करने की मांग करते हैं । भारत के मध्यम एवं ग्रामीण वर्गों में सोने और चांदी के जेवर को स्त्री धन के रूप में मान्यता दी जाती है एवं भारत में सोने एवं चांदी के जेवरों के सबसे बड़े उपभोक्ता  मध्यम वर्ग  एवं ग्रामीण वर्ग से ही आते हैं, आपने पिछले वर्ष कस्टम दरों में कमी की जिससे इन वर्गों को काफी राहत मिली थी उसी प्रकार अगर जीएसटी की वर्तमान दर जो की तीन प्रतिशत है उसको कम करके एक प्रतिशत किया जाए तो सोने चांदी के उच्चतम भाव पर लोगों को उसी प्रकार से राहत मिल सकती है एवं जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर के व्यवसाय को मजबूती मिलेगी जिससे आगे चलकर सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है।


अन्य पोस्ट