रायपुर
31 को रिटायर हो रहे दो आईएफएस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। वन विभाग के दो पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल, और आलोक कटियार 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। बताया गया कि वन मुख्यालय में शीर्ष अफसरों के प्रभार बदले जाएंगे। सीएम विष्णुदेव साय के विदेश प्रवास से लौटने के बाद फेरबदल प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
आईएफएस के 88 बैच के अफसर सुधीर अग्रवाल, जो कि पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) के पद पर हैं। तीन दिन बाद रिटायर हो रहे हैं। अग्रवाल वन विभाग के सबसे सीनियर अफसर हैं। उनके साथ-साथ 93 बैच के अफसर आलोक कटियार भी रिटायर हो रहे हैं। कटियार पीसीसीएफ (वर्किंग प्लान) के पद पर हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोनों अफसरों के रिटायरमेंट के चलते वन मुख्यालय में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। वाइल्ड लाइफ के लिए 89 बैच के अफसर तपेश झा का नाम चर्चा में है। इसके अलावा 94 बैच के प्रेमकुमार को भी वाइल्ड लाइफ के पद के लिए दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वो वर्तमान में भी वाइल्ड लाइफ का काम देख रहे हैं।
बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के 12 सितंबर की सुनवाई पर भी सरकार की नजर है। इसमें हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स के पद पर वी.श्रीनिवास राव की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। इस पूरे मामले में कोर्ट ने सरकार को भी जवाब-तलब किया था। पिछली सरकार ने पांच सीनियर अफसरों की दावेदारी को नजरअंदाज कर राव को हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स बनाया था।
सूत्रों के मुताबिक पीसीसीएफ स्तर के अफसर अरूण पांडेय, कौशलेन्द्र कुमार के प्रभार भी बदले जा सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय 31 तारीख को विदेश प्रवास से लौट रहे हैं। उनके आने के बाद पीसीसीएफ स्तर के अफसरों के प्रभार में परिवर्तन के प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है।


